Puneet Gupta net worth in rupees: आज का युग डिजिटल युग है। इसलिए शादी के लिए लड़की देखनी हो तो हम अनुपम मित्तल के Shadi.com का इस्तेमाल करते है। अगर शॉपिंग करनी हो तो वह भी ऑनलाइन फ्लिपकार्ट या अमेजॉन से करते है। यानि की आज इंसान को सबकुछ एक ही क्लीक में मिल जाता है। वह भी घर बैठे, पहले गावो में काफी Astrologers घुमा करते। किसी का ज्योतिष तो 21 या 51 रूपये में बता देते थे।
लेकिन अब Puneet Gupta ने ऐसा अविष्कार किया है, जिससे अब हम हमारा ज्योतिष भी ऑनलाइन देख सकते है। हर कोई अपना अपना ज्योतिष देखने के लिए Astrotalk नाम के इस app का इस्तेमाल कर रहा है। एक ऐसा बंदा जिसका कभी कभी ज्योतिष पर विश्वास नहीं था वही आज इसके जरिये करोडो रूपये कमा रहा है।
आज हम इस आर्टिकल में Astrotalk के Founder और Ceo Puneet Gupta net worth कितनी है। इसके बारे में पूरी जानकारी देखने वाले है। साथ ही उनकी सैलरी, उनकी कंपनी Astrotalk net worth कितनी है? इसके बारे में भी पूरी जानकारी देखने वाले है।
इसे भी देखे : Raamdeo Agrawal Net Worth| स्टॉक मार्केट से बनाई 2 Billion की नेट वर्थ
Astrotalk’s Founder Puneet Gupta Net Worth- पुनीत गुप्ता की नेट वर्थ
हमारे संस्कृति में भी ज्योतिष का असाधारण महत्त्व है। हमारे पूर्वजो भी इसका बखूब ही इस्तेमाल करते थे। पिछले कुछ सालो में इसकी जगह लोग विज्ञानं पर ही यकीं करने लगे और ज्योतिष देखना काम होने लगा था। फिर 2017 में Puneet Gupta ने Astrotalk की स्थापना की है और ज्योतिष में मानो नयी डिजिटल जान ही फुक दी है।
पहले पहले तो इनको भी इन सब बातो पर विश्वास ही नहीं था। लेकिन एक दिन एक ऐसी घटना हुयी जिसने Puneet Gupta को भविष्यवाणी पर पूरा यकीन हो गया है। उनोने एकल Astrotalk नाम का ऍप का निर्माण किया जिससे हर कोई घर बैठे अपना ज्योतिष देख सकते है। 2017 में स्थापन किये इस कंपनी ने मात्र 2 सालो में मार्केट में अपनी जगह बना ली है।
आज Puneet Gupta एक सफल बिजनेसमैन बन गए है। पुनीत गुप्ता की नेट वर्थ (Astrotalk के Founder Puneet Gupta net worth) 2024 में 150 Million Dollars यानि भारतीय रुपयों में 1243 करोड़ है। जिसमे उनका आलिशान घर, कार कलेक्शन और अन्य संपत्ति या भी शामिल है।
Astrotalk Net Worth (Valuation)
इसे भी देखे : Bhavish Aggarwal Net Worth और उनकी कंपनी, 2024 में देखे कितने की है
उत्तरप्रदेश के नोएडा में Puneet Gupta और उनके दोस्त अनमोल जैन ने मिलकर 2017 में Astrotalk की स्थापना की है। पहले पहले तो उनोने फण्ड लिया है। उनको सफल होने के लिए लगभग 2 साल का अवधि लगा था। भारत में ऐसे ज्योतिष करने वाले 242 प्रतिस्पर्धी कंपनी या है।
लेकिन सबसे ऊपर और सफल कंपनी Puneet Gupta की Astrotalk ही है। इस कंपनी में लगभग 102 कर्मचारि और 15 हजार से ज्यादा एस्ट्रोलॉजर्स है। जो ज्योतिष बताते है। हमें मिली जानकारी के मुताबिक आज 2024 में Astotalk net worth $300 Million डॉलर्स है। अगर बात करे Astrotalk के इनकम की, तो आपको बता दे उनकी सालाना इनकम 282 करोड़ रूपये से ज्यादा है।
यह एक ऐसा ऍप है, जो पहले चाट एस्ट्रोलॉजिस्ट के साथ फ्री में देता है। दूसरे चाट के समय हमें उनका सुब्स्क्रिप्शन लेना पड़ता है। भारत की सबसे बड़ी ज्योतिष बताने वाली कंपनी Astrotalk बन गयी है। भारत में प्रतिदिन 60000 लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है।
Puneet Gupta’s Salary
हमने ऊपर देखा ही है की Puneet Gupta Astrotalk के Founder होने के साथ कंपनी के Ceo भी है। Puneet Gupta net worth का मुख्य और बड़ा इनकम का साथ यही ऍप है। अगर बात करे उनके सैलरी की, तो आपको बता दे कंपनी की सबसे ज्यादा हिस्सेदारी पुनीत के पास ही है। पुनीत की प्रति महीना 30 लाख से बी ज्यादा की कमाई होती है। दिनबदिन जैसे जैसे ग्राहक बढ़ाते जा रहे है। वैसे वैसे Puneet Gupta net worth में भी वृद्धि होती जा रही है।
Astrotalk की शुरुवात
इसे भी देखे : Kishore Biyani Net Worth $1.78 बिलियन थी लेकिन अब खुदकी कंपनी भी बिक गयी है।
आपने ऊपर पढ़ा होगा की, कभी भी भविष्यवाणी पर यकीन न करने वाले Puneet Gupta ने ही ज्योतिष देखने वाली कंपनी कड़ी की है। इसके पीछे की कहानी यह ही की , पुनीत एक आईटी कंपनी में जॉब करते थे। तभी कंपनी के बाहर उनकी मुलाकात एक ज्योतिषी से होती है। वह बताता है की बहुत ही जल्द आप भी एक आईटी कारोबार वह भी खुद का खड़ा करोगे लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं टिक पायेगा। तब Puneet Gupta इन सब बातो पर बिलकुल भी यकीन नहीं करते थे।
कुछ दिन बाद उनोने अपने दोस्त के साथ मिलकर खुद का कारोबार शुरू किया लेकिन उनका दोस्त बिच में ही छोड़ कर जाने के कारन उनका यह कारोबर ठप्प हो गया था। तब उनको उस ज्योतिषी ने की हुयी भविष्यवाणी याद आगयी। बाद में पुनीत उस ज्योतिषी से मिलने गए और उस ज्योतिषी को सब घटना बताई, इसके आगे का रास्ता क्या होगा यह भी पूछ लिया था। तब उस ने बताया की तुम एस्ट्रोलॉजी फिल्ड में ही अपना करियर बनाने वाले है।
लेकिन उसमे सफल होने से पहले तुम कहि कठिनाईयों का भी सामना करना पद सकता है। बाद में Puneet Gupta ने इस पर काम भी शुरू किया। आईटी सेक्टर का अनुभव होने के कारन वह सभी चीजे अच्छे तरह से जानते थे। उनोने भारत में ज्योतिषी परम्परा को आधुनिक रूप देकर डिजिटल Astrotalk नाम का ऍप बना दिया। इस तरह से Astrotalk की शुरुवत हुयी है।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में Astrotalk के फाउंडर और Ceo Puneet Gupta net worth कितनी है। इसके बारे में पूरी जानकारी देखि है। साथ ही उनको कंपनी Astrotalk की नेट वर्थ और उसकी शुरुवात किस तरह से हुयी है। इन सब के बारे में भी पूरी विस्तार से जानकारी देखि है। अगर आपको कोई सवाल या फिर सुझाव है, तो आप हमें कमैंट्स में बता सकते है, धन्यवाद।