Nithin Kamath net worth: Zerotha नाम तो सुना ही होगा क्या आपको पता है, जो लोग ट्रेडिंग को जानते है , स्टॉक में इन्वेस्ट काने का शॉक रखते है वो लोग तो जरूर जानते होंगे इस कंपनी के बारे में तो दोस्तों आज हम इस कंपनी का इतिहास अच्छे से समज़ने की कोशिश करते है। इस कंपनी के जन्मदाता है दो भाई Nithin Kamath और Nikhil Kamath है। आज के इस लेख में हम Nithin के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करेंगे। Nithin का जन्म 05 अक्तुबर 1979 में कर्नाटका में शिमोगा नामक शहर में ब्राम्हण परिवार में हुआ।
उनके पिता का नाम रघुराम कामथ है, जो की कनेरा बैंक में अपनी सेवा देते हुए रिटायर्ड हो चुके है। उनकी माता का नाम रेवती कामथ है, वह एक पर्यावरणवादी तथा संगीत प्रेमी है। विणा बजाना उनका शोक रहा रहा है। Nithin का भाई Nikhil मिलकर काम करते है। चलो फिर आज हम Nithin Kamath Net Worth, उनकी कंपनी Zerodha की नेटवर्थ,उनकी कुल कम्पनिया,सैलरी ,हाउस और कार कलेक्शन्स के बारे में अच्छे से जानकारी लेंगे।
इसे भी देखे : Basant Maheshwari Net Worth| स्टॉक मार्केट से कमाई 1,500 करोड़ की संपत्ति
Nithin Kamath Net Worth In Rupees- नितिन कामथ की कुल संपत्ति
एक बैंक में काम करनेवाले रघुराम कामथ उनका बेटा Nithin Kamath Net Worth क्या ही होगी ऐसा आपको जरूर लगता होगा। आपको यह बताते हुए ख़ुशी होती है की, Nithin की एक जाना माना Entrepreneur है। साथ ही वह यूट्यूबर भी है। वह किशोर बियानी जैसे अनुभवी बिज़नेस और बड़े बड़े सेलिब्रिटी के साथ पॉडकास्ट करते है। सिर्फ 44 साल के उम्र में वः अब्जाधीश बन चुके है। यह सब उनकी सुजबुझ और समजदारी का नतीजा है की उनके पास 470 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
एक इंजीनियर में सीखी हुई टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल फाइनेंस में सही तरीके से किया है। मेरे हिसाब से तो Nithin का देश के युवा उद्यमकर्मी में नाम होना का क्रेडिट तो उनके टेक्नोलॉजी के सही इस्तेमाल को ही जाना चाहिए। बहुत ही काम रुपयो में कंपनी स्थापित करनेवालों में भी उनका नाम लिया जाता है। नितिन अपने बिज़नेस की नई नई जानकारी ब्लॉग लिखकर भी लोगो के साथ साझा करते है।
Nithin Kamath Company
इसे भी देखे : Radhika Gupta Net Worth|2024 में Shark Tank की जज राधिका गुप्ता की कुल संपत्ति
यंग उद्यमी Nithin ने Entrepreneur बनने की शुरवात Zerodha कंपनी की 2010 में स्थापना करके की थी। उनके साथ को-फाउंडर उनके भाई निखिल थे। यह कंपनी ट्रेडिंग की दुनिया की कम ब्रोकरेज लेनेवाली कंपनी है। Zerodha के 120 लाख से भी ज्यादा ग्राहक है।इस कंपनी के अलावा NIthin ने Rain Matter Venture Capital इस नाम से फिनान्सिअल Innovation के लिए कंपनी स्थापित की है।
Nithin बहुत ही Health Councious है। वो कभी भी Unhealthy प्रोडक्ट्स को सपोर्ट नहीं करते है। Zerodha के निखिल कामथ ने 22 साल के अंदर के यंग लोगो के लिए WTF Fund लॉन्च किया है,इस फण्ड का उद्देश्य उन Youngster को चांस देना है जो सौंदर्य,घर, फैशन के क्षेत्र में कार्य में उत्सुक है। इस तरह ही फंड्स और कम्पनिया स्थापित करके Nithin ने उद्योजगता और इन्वेस्टमेन्ट को बढ़ावा दिया है। एक उद्यमी के नाते वह एन आर नारायण मूर्ति को अपना आदर्श मानते है।
Zerodha Net Worth In Rupees
इसे भी देखे : Mukul Agrawal Net Worth 2024| Stock मार्केट से कमाई मुकुल अग्रवालने करोडो की संपत्ति
Nithin ने Zerodha यह नाम संस्कृत भाषा में से लिया है। जीरो+रोध इन दो नामो को मिलाकर Zerodha इस शब्द उत्पत्ति हुई है। रोध यानि आपत्ति ,अड़चन और उसका जीरो होना यानि Zerodha होता है। कुल Zerodha कंपनी की Net Worth 30000 करोड़ रुपये है। यह कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सदस्य बन चूकी है। इससे इन्वेस्टिंग प्रोसीजर बहुत ही आसानीसे और Low Brokarage के साथ किया जा सकती है। Nithin Kamath Net Worth में इज़ाफ़ा होने में इस कंपनी की बड़ी भूमिका रही है।
How Much Does Zerodha Earn Per Day
आपको बताने में ख़ुशी होती है की, Zero Brokrage पर इन्वेस्टिंग करना सच में एक बड़ी उपलब्धि है। यह शत प्रतिशत Zerodha ने साबित किया है। National Stock Exchange के अनुसार यह कंपनी देश के 10 लार्जेस्ट ब्रोकर कम्पनी में से एक है। Zerodha कंपनी का दिन का टर्नओवर 2000 करोड़ रुपये तक होता है। इस टर्नओवर में पॉजिटिव और निगेटिव दोने तरह का कॅल्क्युलेशन्स होता है।
NIthin Kamath Salary
पिछले चार साल की इस कंपनी का मुनाफा 50000 करोड़ रुपये है। Zeordha चे संस्थापक Nithin Kamath आणि Nikhil Kamath इनकी सालाना इनकम 70 करोड़ रुपये तक है। Nithin Kamath इनकी पत्नी सीमा पाटिल कामथ इन्होने 36 करोड़ रुपये सालाना लिए है। Nithin Kamath Net Worth का सबसे बड़ा इनकम सोर्स उनकी कंपनी ही है।
Nithin Kamath House
आपको यह जानकर हैरानी होगी की,Nithin जी को स्वीमिंग,बास्केटबॉल जैसे कई तरह की Hobbies है। इन सब होब्बीस की व्यवस्था उन्होंने अपने आलिशान घर में की रखी है। उनका आलिशान घर जो की 7000 स्केअर फ़ीट का का है बैंगलोर में स्थित है। Nithin Kamath को रियल एस्टेट में कोई दिलचस्पी नहीं है। उनका मानना है की, घर खरीदना यानि की पैसो को बर्बाद करना है। वह किराये के मकान में रहना ज्यादा पसंद करते है।
Nithin Kamath Car Collection
Maruti Zen यह पहली कार है जो Nithin ने चलाई थी। वह कार उन्होंने खुद से चलाई थी। जब वह 20 साल के थे तब उनकी यह कार बेच दी गई।उसके बाद Matiz,Audi A6,Porsche Boxter X ऐसी कई गड़िया इन्होने चलाई है। NIthin का कहना है की, उन्होंने जो गाड़िया चलाई है उन सब की एक एक कहानी है। जिससे उनका गाड़ियों के प्रति लगाव दिखाई देता है। उन्हें बाइक चलाना काफी पसंद है।
निष्कर्ष
इस तरह से हमने Zerodha के Co-Founder Nithin Kamath Net Worth,उनकी Company Zerodha की नेटवर्थ तथा उनकी और बहुतसी कंपनी ,फंड्स के बारे में और पर्सनल Net worth के बारेमे विस्तार से देखा है। उम्मीद है आपको यह जानकारी दिलचस्प और अहम् लगी होगी ऐसे ही Net Worth के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ,फिर मिलेंग एक नए Net Worth और नए व्यक्तित्व के साथ।