Madhampatty Rangaraj Net Worth|अभिनेता, बिजनेसमैन Madhampatty Rangaraj की कुल संपत्ति

Madhampatty Rangaraj Net Worth: क्या आपने ऐसा बिजनेसमैन देखा है जो कई तरह के अलग अलग फील्ड में अपनी पहचान बनाता हो पढाई हो , बिज़नेस हो या एक्टिंग हो सभी में महारथ हासिल करने वाले व्यक्तित्व के बारे में कोण नहीं जानना चाहेगा। आज हम ऐसे ही हस्ती के बारे में जानने वाले है जिनका नाम है, Madhampatty Rangaraj यह उनका असली नाम नहीं है, इस नाम से तो उनकी अलग पहचान बनी है। उनकस असली नाम Rangaraj Thangavelu है।

उनका जन्म तमिलनाडू राज्य के कोइम्बतूर जो की तमिलनाडू राज्य का सबसे बड़ा दूसरे नंबर का शहर है। यहाँ 02 अप्रैल 1983 में हुवा था। उनके फॅमिली में उनके पिता Madhampatty Thangavelu जो एक शेफ का काम करते है। उनकी पत्नी और दो बच्चे है। उन्होंने Engineering की पढाई Ramakrishna Engineering College Coimbtur से पूरी की है। इसके अलावा ड्रामा, कुकिंग ,गार्डनिंग, ऐसे कामो में रुची है। यह हम Madhampatty Rangaraj Net Worth,उनका Cooking Interest, Filmy Career, Business, Car Collection के बारे में जानेंगे।

इसे भी देखे: Blinkit के Founder Albinder Dhindsa Net Worth देखे कितनी है

Madhampatty Rangaraj Net Worth In Rupees- मधामपट्टी रंगराज की कुल संपत्ति

Madhampatty Rangaraj Net Worth In Rupees
Madhampatty Rangaraj Net Worth|अभिनेता, बिजनेसमैन Madhampatty Rangaraj की कुल संपत्ति

Business चलाना,फिल्मे करना, केटरिंग का काम करना ऐसे कई सारे काम है जो Madhampatty Rangaraj Net worth में बढ़ोतरी कर रहे है। इन सब कामो से उन्हें पैसा ही नहीं बल्की इस सब कामो से उन्ही ख़ुशी भी मिलती है।इसी वजह से Madhampatty Rangaraj Net Worth 33.48 करोड़ हो चुकी है।

इसके पीछे देखा जाये तो उनकी लगन, मेहनत,और सही समय पर सही निर्णय लेने की सक्षमता है। है न जब दिल में आग लगी हो तो आदमी को सफल होने से कोई नहीं रोख सकता है। यह कहावत Madhampatty Rangaraj के ऊपर बिलकुल फ़ीट बैठती है। आज साउथ के बड़े बड़े सुपरस्टार विजय थलपति से लेकर अल्लू अर्जुन तक उनके बनाये हुवे खाने के दीवाने है।

Madhampatty Rangaraj Catering Business

इसे भी देखे: Akriti Chopra Net Worth| Zomato से Exit लेने वाली Co-Founder रही आकृति चोपड़ा की कुल संपत्ति

फॅमिली मिडलक्लास इसलिए अच्छी नौकरी मिल सके इसलिए Madhampatty Rangaraj ने इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की है। इंजीनियरिंग होने के बाद एक फ़ूड इंडस्ट्री नौकरी की, उसमे उनको मजा न आने से नौकरी छोड़ दी। बाद में गांव आकर अपने भाई के साथ अपने पिता ने शुरू किया हुवा व्यवसाय में हात बटाने लगे।

वहा पर भी उनका मन नहीं लग रहा था इसलिए Madhampatty Rangaraj ने बैंगलोर जाने का सोचा , वह पर जाने के बाद उनोने एक रेस्टोरेंट शुरू किया था। जिसमे मेस के डब्बे शुरू किये थे। लेकिन वह पर मुनाफा नहीं दिखा तो फिरसे अपने गांव आये। अपने गांव में कुछ प्रोग्राम में खाना बनाना शुरू किया जो सभी लोगो को बहुत पसंद आया था।

उसके बाद उनको बड़े बड़े प्रोग्राम के आर्डर आते गए, साथ ही उनकी काफी प्रसिद्धि भी होने लगी थी। फिल्मो के अभिनय करने के बाद भी वह यह काम करते है। आज साउथ में उनकी डिमांड बहुत ज्यादा है। प्रभास, जूनियर NTR, राम चरण इन जैसे बड़े बड़े स्टार के घर भी अगर कोई प्रोग्राम हो तो खासकर Madhampatty Rangaraj को ही खाना बनाने के लिए बुलाया जाता है।

रिपोर्ट के मुताबिक वह 400 लोगो का खाना बनाने के लिए 1 लाख रूपये चार्ज करते है। सालन उनकी Madhampatty Catering कंपनी की टर्नओवर 100 करोड़ से भी ज्यादा है। आज के समय Madhampatty Rangaraj Net Worth का सबसे बड़ा इनकम सोर्स Madhampatty Rangaraj का यह Catering Business ही है। जीसके बदौलत Madhampatty Rangaraj Net Worth 33.48 करोड़ रूपये तक पोहोच सकी है। इतना ही नहीं बल्कि वह Madhampatty Thangavelu Hospitality Pvt Ltd के चेयरमैन भी है।

Madhampatty Rangaraj Income

इसे भी देखे: Adityaram Net Worth| आदित्यराम ग्रुप के Chairman का Palace देख अंबानी का घर भी लगेगा फीका

एक बहुआयामी व्यक्तित्व Madhampatty Thangavelu है। ऐसा शायद कोई भी काम नहीं होगा जो इनको नहीं आता है। Madhampatty Rangaraj Net Worth के कही सारे इनकम सोर्स है। जिसमे मुख्य और सबसे बड़ा उनका कैटरिंग का बिज़नेस है। जिससे वह कितने कमाते है इसके बारे में हमने ऊपर जानकारी देखि है। साथ ही वह एक एक अच्छी एक्टर भी है।

Madhampatty Thangavelu ने 2019 की मेहंदी सर्कस नाम की फिल्म से टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। जिसके बाद यह भी उनका अच्छा इनकम का साधन बन गया है। मिडिया रपोर्ट के मुताबिक वह अपने सभी इनकम सोर्सेस से हर महीने 15-20 लाख रूपये तक की कमाई कर पाते है।

Madhampatty Rangaraj Car Collection

कारकीमत
1. फोर्ड एंडेवर36.26 लाख रूपये
2. जगवार एक्स एफ71.60 लाख रूपये
3. बीएमडब्ल्यू एक्स 368.50 लाख रूपये
4. वोल्को वि 4046.40 लाख रूपये
5. मर्सिडीज बेंज जीएलए58.15 लाख रूपये
6. ऑटोबायोग्राफी रेज रोवर3.43 करोड़ रूपये
Madhampatty Rangaraj Car Collection

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में एक ऐसे अभिनेता जो अपने एक्टिंग से ज्यादा अपने खाना बनाने के स्किल की बजह से फेमस हुए Madhampatty Rangaraj Net Worth के बारे में पूरी जानकारी देखि है। साथ ही उनका कैटरिंग का बिज़नेस, उनकी कंपनी और इनकम के बारे में भी पूरी विस्तार से जानकारी देखि है। हमें आशा है की आपको यह जानकारी काम की लगी होगी। अगर आपको कोई सुझाव देना है तो आप कमेंट में बता सकते है, धन्यवाद।


Leave a Comment