Jai Anshul Ambani Net Worth: वर्ल्ड फेमस सरनेम Ambani इन्हे कोन नहीं जानता डाउन टु अर्थ Struggler धीरूभाई अंबानी उनके दो बेटे अनिल और मुकेश, अनिल अंबानी के दो बेटे जय अनमोल अंबानी बड़ा बेटा और उनका छोटा बेटा जय अंशुल अंबानी। अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी जो फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी है। यहाँ पर हम जिनका डिस्कशन करनेवाले है ,वह है जय अंशुल अंबानी इनका जन्म 10 जुलाई 1996 में हुआ है।
बचपन से है उनका Nature शर्मीला रहा है। वह ज्यादा तर सुर्खियों में नहीं रहते। आगे चल कर क्या करना है। यह उन्होंने बचपन में ही Decide कर लिया था ,उन्हें बड़ा होकर उनके पापा का बिज़नेस ही संभालना था। इसलिए उन्होंने Business Management की Degree स्टर्न स्कूल ऑफ़ बिज़नेस फ्रॉम न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से ली है।
सिर्फ 28 साल की उम्र अंशुल अपने पापा के बिज़नेस की बारीकियां उनके बड़े भाई अनमोल और उनके पापा से काफी अच्छेसे सिख चुके है। और आगे भी सिख रहे है। यहाँ पर हम Jai Anshul Ambani Net Worth,उनकी इनकम,बिज़नेस के बारे में, उनका आलीशान हाउस ,Luxurious कार कलेक्शन के बारे में विस्तारपूर्वक ढंग से देखेंगे।
इसे भी देखे: Madhusudan Kela Net Worth| Stock Market के दिग्गज मधुसूदन केला की कुल संपत्ति
Jai Anshul Ambani Net Worth In Rupees- जय अंशुल अंबानी की कुल संपत्ति
Relience Infrastructure में Jai Anshul Ambani एक प्रशिक्षणार्थी की भूमिका निभा रहे है। और Reliance Capital और Reliance Mutual Fund में अपनी कोशिश आजमा रहे है। अंशुल ने हल ही में Farming Initiative लिया है। उसका यश Video वायरल हुआ जिसपे उनकी मम्मी टीना अंबानी ने Proud Of My Son Anshi कहकर कमेंट किया है।
StarSunfolded.com के रिपोर्ट में मुताबिक जय अंशुल अंबानी की कुल संपत्ति (Jai Anshul Ambani Net Worth In Rupees) 20000 करोड़ रुपये है। Reliance Infrastructure,Reliance Communication और Reliance Power यह तीन पोर्टफोलियो अंशुल के पास है। सबसे ज्यादा Reliance Communication Ltd. का 100 क्वांटिटी पोर्टफोलियो उनके पास है। आगे चलकर उनके भाई Jai Anmol Ambani की तरह उन्हें भी अपने पिता के बिज़नेस को आगे बढ़ाना है। इसके लिए उनकी प्राथमिक स्तर की तैयारी शुरू हो चुकी है।
Jai Anshul Ambani’s Business
इसे भी देखे: Pearl Kapur Net Worth| Zyber 365 के Founder पर्ल कपूर की कुल संपत्ति
Ministry Of Corporate Afairs द्वारा Jai Anshul Ambani का पंजीकरण Director के नाम से हुआ है। उन्हे DIN यानि Director Identification Number -08054558 प्राप्त हुआ है। अंशुल अंबानी अलग अलग प्रकार के इंडस्ट्री के डीन बन चुके है। जैसे की, Activities Agreeculture ,Hunting And Related Service And Activities Health And Social Work, Businesss Services,Community Personal And Social Services ,Real Estate And Renting इन 6 कंपनी के DIN Jay Anshul Ambani है।
धीरे धीरे करके अनमोल और अंशुल सही निर्णय ले के अपनी बिज़नेस को बढ़ा रहे है। जिसके Jai Anmol Ambani और Jai Anshul Ambani Net Worth में वृद्धि हो जाये।साथ ही जो उनके पिता का रुतबा पहले था उसे हासिल करने में थोड़ी मदत हो सके। इसके अलावा उनोने रिलायंस म्यूचल फंड में काम भी किया है।
Jai Anshul Ambani’s House
वैसे से Jai Anshul Ambani को लजारी लाइफस्टाइल के लिए जाना जाता है। उनके पास कई लग्जरी कारो का कलेक्शन है। जो हम आगे वाले चार्ट में देखेंगे। साथ ही प्राइवेट जेट , हेलीकॉप्टर भी है। लेकिन खास बात तो यह की वह मिडिया से दूर रहना ही काफी पसंद करते है। अपनी निजी जिंदगी को वह किसी के साथ शेयर करना या फिर बताना भी नहीं चाहते है। अभी तो फिलहाल उनोने खुद का अलग घर नहीं लिया है इसलिए अपने माता -पिता और भाई के साथ ही घर सी विंडो में रहते है।
Jai Anshul Ambani’s Car Collection
1. मर्सिडीज जीएलके 350 | 77.68 लाख रूपये |
2. लेम्बोर्गिनी गैलार्डो | 3.06 करोड़ रूपये |
3. रोल्स रॉयस फैंटम | 9.50 करोड़ रूपये |
4. रेंज रोवर वोग | 2.26 करोड़ रूपये |
5. लेक्सस एसयूवी | 63.10 लाख रूपये |
Jai Anshul Ambani’s Others Property’s
इसे भी देखे: Savji Dholakia Net Worth| सूरत के सबसे अमीर बिजनेसमैन है सावजी ढोलकिया
आज भलेही उनकी फॅमिली पर बुरे दिन चल रहे है। लेकिन उनकी लाइफस्टाइल आज भी वह काफी अच्छे और शाही तरके से जीते है। जो आपको उनका Car Collection देख कर पता चल ही गया होगा। आज अगर बात कर शार्क टैंक इंडिया के शार्क अमन गुप्ता या फिर रितेश अग्रवाल की तो वह भी ऐसी लैफे नहीं जीते है।
आपको बता दे Jai Anshul Ambani के पास बॉम्बार्डियर ग्लोबल एक्सप्रेस XRS, बेल 412 हेलीकॉप्टर, फाल्कन 2000 और फाल्कन 7x के साथ विमानों का एक पूरा बेडा भी होने की, रिपोर्ट फायनेंसियल एक्सप्रेस की है। इन सभी विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल वह सिर्फ बिज़नेस की टूर के लिए ही करते है। जो उनको विरासत में मिले है।
निष्कर्ष
आज हमने इस आर्टिकल में एक समय भारत के सबसे अमीर इंसान रहे रतना टाटा को भी पीछे छोडने वाले धीरूभाई अंबानी के पोते Jai Anshul Ambani Net Worth के बारे में पूरी जानकारी देखें है। साथ ही उनका Business, House, लग्जरी Car Collection और बाकि की propertys के बारे में भी पूरी जानकारी देने की कोशिश हमने की है। हमें आशा है की आपको हमने दी हुयी जानकारी काम की लगी होगी, धन्यवाद।