Gautam Gulati Net Worth : गोतम गुलाटी जो भारतीय टेलीविजन और फिल्म जगत का अच्छा खासा जाना माना चेहरा है। और इन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट से अपनी बहुत अच्छी पहचान बनाई है। गौतम गुलाटी बहुत ही मशहूर और लोकप्रिय व्यक्ति हैं। और उन्होंने बिग बॉस सीजन 8 में बहुत अच्छी जीत हासिल की ।भले ही वह है बिग बॉस से पहले भी बहुत मशहूर चेहरा था। लेकिन रियलिटी शो ने उन्हे लोगों के बीच अच्छा खासा लोकप्रिय बना दिया है। और इस आर्टिकल में हम Gautam Gulati की कुल संपत्ति, बिजनेस ,कंपनी ,घर और आय के बारे में विस्तार से जानेंगे।
गौतम गुलाटी की नेटवर्थ ( Gautam Gulati Net Worth)
Gautam Gulati की कुल संपत्ति लगभग 25 करोड मानी जाती है। यह संपति उनके ब्रांड प्रमोशन और व्यवसाय से अर्जित हुई है। और वह अलग अलग बिजनेस में इनवेस्ट कर कर अपने कुल नेटवर्क में बढ़ोतरी करते ही जा रहे हैं।
Advertisement
आय के मुख्य स्रोत (Main Sources of Income)
अगर उनकी आय के मुख्य स्रोत की बात करें तो उनकी आय के मुख्य स्रोत टेलीविजन शो ,फिल्मों में अभिनय किरदार और ब्रांड एंडोर्स्मेंट एवं उनका निजी बिजनेस है।
गोतम गुलाटी की बिज़नस और कंपनी (Gautam Gulati Business and Company)
गौतम गुलाटी ने सिर्फ अभिनय में ही नहीं बल्कि व्यवसाय में भी अपनी अच्छी खासी पहचान बनाई है। उन्होंने फैसन और फिटनेस से जुड़े कुछ ब्राण्ड में अच्छा निवेश किया है। और इसके अलावा Gautam Gulati एक प्रोडक्शन हाउस के मालिक है जो वेब सीरीज और छोटे प्रोजेक्ट पर वर्क करता है।
Advertisement
गौतम गुलाटी का घर (Gautam Gulati House)
Gautam Gulati का घर मुंबई में है। यह घर एक लग्जरी हाउस है। इस घर की कीमत करोडो रूपए में है और उनके घर का इंटीरियर स्टाइलिश और मॉडर्न है। गौतम गुलाटी ने अपना घर अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन किया है।अगर घर की खासियत की बात करें तो घर की लोकेशन मुंबई में है और घर की कीमत लगभग 8 करोड रुपए हैं अगर घर में सुविधाओं की बात करें तो घर में जिम, स्विमिंग पूल, और टेरेस गार्डन भी है।
गोतम गुलाटी की इनकम (Gautam Gulati Income)
Gautam Gulati की इनकम की बात करें तो उनकी मासिक इनकम 20 से 25 लाख रुपए हैं। अगर उनकी सालाना इनकम की बात करें तो 3 करोड से 4 करोड़ के बीच है। और वह ब्रांड प्रमोशन फीस लगभग प्रति ब्रांड 15 से 20 लाख रुपए लेते हैं।
फिल्म और टेलीविजन से कमाई ( Film and Television Income)
गौतम गुलाटी ने बहुत सारे टेलीविजन शो और फिल्मों में काम किया है। और बिग बॉस जीतने के बाद उनकी फीस में बड़ा इजाफा हुआ। वह अब फिल्मो के लिए 1 करोड़ तक फिस चार्ज करते हैं। और वह टीवी शो की फीस प्रति एपिसोड 5 से 7 लाख रुपए तक चार्ज करते हैं।
गौतम गुलाटी कार कलेक्शन (Gautam Gulati Car Collection)
Gautam Gulati अपने लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से जाने जाते हैं। और उन्हें लग्जरी एंड स्टाइलिश गाड़ियों का भी शोख है और उनके पास मर्सिडीज बेंज जिसकी कीमत 1.2 करोड रुपए हैं बीएमडब्लू x5 जिसकी कीमत 85 लाख रुपए हैं और ऑडी A6 जिसकी कीमत 65 लाख रुपए हैं उनके कार कलेक्शन में शामिल है।
गौतम गुलाटी फेन फॉलोइंग (Gautam Gulati Fan Following)
गोतम गुलाटी के सोशल मीडिया पर लाखों फ्लॉवर्स है। उनके फैंस उनकी हर एक्टिविटी को फॉलो करते हैं। अगर उनकी सोशल मीडिया की बात करें तो इंस्टाग्राम पर उनके 50 लाख ज्यादा फॉलोवर है और ट्विटर पर 1.2 मिलियन से ज्यादा फ्लोवर है ओर यूट्यूब चैनल की बात करें तो वह यूट्यूब पर फैशन और फिटनेस टिप्स के बारे में बताते हैं।
मुख्य व्यवसाय (Main Business)
गोतम गुलाटी यह कुछ प्रीमियम फैशन ब्राण्ड में निवेश किया और उनमें हिस्सेदारी ली है। और उनका एक प्रोडक्शन हाउस हे जो उनके नये टेलेंट को बढ़ावा देता है।
निष्कर्ष (Conclusion)
गोतम गुलाटी ने अपने करियर में कड़ी मेहनत से बड़ी उपलब्धि हासिल की है। और उनकी नेटवर्थ, बिज़नेस और लाइफ स्टाइल इस बात का सबूत है कि वे सिर्फ एक अच्छे अभिनेता ही नहीं बल्कि एक सफल उदयमी भी है। गौतम गुलाटी आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत है उनकी सफलता की कहानी बताती है कि मेहनत और जुनून से हर ड्रीम पूरा किया जा सकता है।
Also Read :-
दोस्त के साथ शुरू की Unacademy, आज Gaurav Munjal Net Worth देख कर बड़े बड़े स्टार के छूटते है बसिने।
PV Sindhu के दुल्हेराजा Venkata Datta Sai Net Worth है इतनी करोड़, देखे क्या है Business
Rekha Net Worth: 100 करोड़ का बंगला, करोडो की कारे, देखे आखिर कितनी दौलत कमाई है रेखा ने।