Hi दोस्तों , आज हम फिर से हाजिर है एक नये पोस्ट के साथ आज का अपना टॉपिक Boney Kapoor Net Worth के बारे में है। आप सभी को जरूर पता होगा की, बोनी कपूर कोन है ,लेकिन आज हम उनकी ऐसी ऐसी जानकारी लेंगे जो की मिलना बहुत मुश्किल होगा।
एक प्रोड्यूसर के नाम से जाने जानेवाले बोनी कपूर का जन्म 11 नवम्बर 1955 को हुआ था। उनके पिता सुरेंदर कपूर भी एक प्रोड्यूसर थे। इन कपूर फॅमिली की इस फ़िल्मी दुनिया में काफी पहले से ही बडी मजबूत पकड़ रही है। उनके दोनों भाई अनिल और संजय दोनों ही एक अच्छे एक्टर साबित हुए है। बोनी कपूर की दूसरी पत्नी बहुत ही फेमस एक्ट्रेस श्री देवी को आप सभी जानते ही है। अब उनकी बेटी जानवी कपूर ने इस फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा है।चलो दोस्तों आज हम Boney Kapoor Net Worth के बारे में आगे विस्तार से देखते है।
इसे भी देखे: Actor Govinda Net Worth In Rupees|2024 में गोविंदा है करोडो संपत्ति के मालिक
Boney Kapoor Net Worth In Rupees- बोनी कपूर की कुल संपत्ति
जाने माने फिल्म मेकर बोनी कपूर इनकी वह एक्टिंग, प्रोडक्शन,के आलावा एंडोरस्मेंट भी करते है इसके अच्छे खासे पैसे भी चार्ज करते है। कई हिट फिल्मे देकर जैसे की वांटेड फिल्म जिसमे Salmaan Khan ने बॉलीवुड में के बैक किया था। यह एक ब्लॉकबास्टर फिल्म रही है।
DNA India के रिपोर्ट के अनुसार 2024 में Boney Kapoor Net Worth 150 करोड़ रुपये और Forbes Rader के रिपोर्ट नुसार 160 करोड़ से 240 करोड़ रुपये तक है। इस तरह से हमने अलग अलग रिपोर्ट द्वारा बोनी कपूर के संपत्ति का अवलोकन किया है। Boney Kapoor के Net Worth में इजाफा करने का काम अब उनकी बेटी जानव्ही कपूर कर रही है।
Boney Kapoor Company
इसे भी देखे: Anand Ahuja Net Worth 2024|सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा है अरबपति
बहोत सारे ऐसे Actor/Actress है जिन्हे फिल्मी दुनिया के अलावा Business भी काफी पसंद होता है। वैसे ही हमारे Boney Kapoor उनको भी एक्टिंग और प्रोड्यूसिंग के अलावा भी बिज़नेस का भी शौक है। उनकी खुद की Bayview Projects LLP नाम की कंपनी है। इसके अलावा बोनी कपूर कई सारे फ़िल्म प्रोजेक्ट भी Develop करते है । हाल ही मे उत्तर प्रदेश सरकार का इंटरनेशनल फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट उनकी Bayview Project LLP को मिल है । यह उनकी काम की उपलब्धि को दर्शाती है । Boney ओर निर्मल मिलकर इस कंपनी को चला रहे है । यह कंपनी मुंबई के वेस्ट अंधेरी मे स्थित है ।
Boney Kapoor Property
आपको यह जानने मे बहुत ही जिज्ञासा होगी की बोनी कपूर की प्रॉपर्टी कितनी होगी । आपने ऊपर इस लेख मे देखा की बोनी कपूर की फिल्म मैकर कंपनी जो भारत के विभिन्न राज्यों मे अपनी जड़े मजबूत कर रही है । उनकी Bay view Products कंपनी के Business के साथ ही अपनी फिल्मी करियर को स्थापित किया है ।
इसके अलावा उनके पास आलीशान घर जो 6421 square feet का परली हिल मे बांद्रा स्थित है , कार और जैसा की आप सब जानते है की ,उनकी सारी की सारी जनरेशन ही इस दुनिया का हिस्सा बन गई ही। बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जानव्ही कपूर अक्सर सुर्खियों मे रहती है । उन्होंने अपने पापा के मदत से बांद्रा मे आलीशान घर लिया है ।
Boney Kapoor Income
इसे भी देखे: Aryan Khan Net Worth 2024 | शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान की देखे कुल संपत्ति कितनी है
फिल्म मेकर Boney Kapoor Net Worth, Income कभी भी यक सी नहीं रहती कभी कम तो कभी ज्यादा रहती होती रहती है। जब उनकी कोई फिल्म हिट हो ज्याती है तब उनकी Income आसमान छुने लगती है,कभी कभी उन्हे नुकसान भी उठाना पड़ता है । उनका पहले फिल्म के लिए उन्हे सीरक 80 लाख रुपये तक ही मिले थे । आजकल देखा जाए तो वह साल के 29 करोड़ रुपये तक कम लेते है । उनकी हाल ही मे मैदान नाम की फिल्म रिलीज हुई उसकी Income 48 करोड़ रुपये तक ही हुआ है ।
Boney Kapoor Car Collection
कारे | किंमत |
---|---|
1 .पोर्श कैयन | 1.92 करोड़ रुपये |
2 .मर्सिडीज़ बेंज जी एल इ | 1.20 करोड़ रुपये |
3 .ऑडी ए 6 | 73.29 लाख रुपये |
4 .रेंज रोवर इवोक | 76.35 लाख रुपये |
5 .बीएमडब्ल्यू 730 एल डी | 1.55 करोड़ रुपये |
6 .टोयोटा लैंड क्रूज़र प्राडो | 1.38 करोड़ रुपये |
निष्कर्ष
Boney Kapoor Net Worth, प्रॉपर्टी, इनकम,कंपनी उनकी महँगे कार कलेक्शन के बारे में हमने विस्तार से देखा है। उनका बांद्रा का आलिशान बंगला हम सबको बहुत ही लुभावना लगता है। उनकी सबसे महंगी पोर्श कैयन कार की तथा और भी महंगी कार के बारे में हमने विस्तार से देखा है। उनकी Byeview Products कंपनी जो आये दिन सुर्खिया बटोर रही है , इस कंपनी का काम क्या होता है ,फिल्म मेकर Boney Kapoor किस तरह से अपनी बिज़नेस और फिल्म का काम सँभालते है इन सब के बारे में विस्तार से देखा है। हमे आशा है की यहाँ दी गई जानकारी आपके काम जरूर आएगी।