Gaurav Munjal Net Worth: गौरव मुंजाल भारत के सबसे सफल और प्रेरणादायक व्यक्ति में से एक है। वह Unacademy के सह- संस्थापक और ceo है। अनअकेडमी भारत में एक प्रमुख एड-टेक एक प्लेटफार्म है। जो छात्रों को ऑनलाइन पढाई कि सुविधा देता है। गौरव मुंजाल अपनी मेहनत और दृष्टिकोण से आज लाखो युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। आइए Gaurav Munjal Net Worth ,घर ,उनके बिजनस, उनकी इनकम के बारे में विस्तार से समझते हैं।
इसे भी देखे: Umar Punjabi Net Worth: Trading से कमाए है इतने पैसे, घूमते है करोडो की गाड़ियों में, जाने पूरी डिटेल
Unacademy Ceo Gaurav Munjal Net Worth In Rupees- गौरव मुंजाल की कुल संपत्ति
गौरव मुंजाल की नेटवर्थ दिन में दिन बढ़ती ही जा रही है। उनके बिज़नस की सफलता ने उन्हें भारत के अमीर वेदो में शामिल कर दिया है। अगर बात करें Gaurav Munjal Net Worth की तो 2024 तक अनुमानित नेटवर्थ 480 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपए में बात करें तो लगभग 4000 करोड रुपए हैं। जिसे देख कर बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार के भी बसिने छूटने लगते है।
बिजनेस की शुरुआत
गौरव मुंजाल ने अपने करियर की शुरुआत youtube चैनल से की और उन्होंने Unacademy का निर्माण किया। इस चैनल पर वह छात्रों को फ्री में पढ़ाई सुविधाएं उपलब्ध कराते थे। 2015 में गौरव मुंजाल ने अपने दोस्त रोमन सैनी और हमेश सिह के साथ मिलकर Unacadem को एक कंपनी में बदल दिया।
गौरव मुंजाल का बिजनेस (Gaurav Munjal’s Business)
गौरव मुंजाल के बिजनेस मॉडल की बात करें तो एकेडमी का बिजनेस मॉडल उनका काफी प्रभावशाली रहा है यह सब्सक्रिप्शन पर आधारित है। इसका मतलब है कि छात्रों को कोर्सेज करने के लिए सदस्यता लेनी पड़ती है। इसके अलावा अनएकेडमी लाइव क्लासेज और स्पेशल कोर्स के लिए अलग से फीस लेता है।
गौरव मुंजाल की इनकम (Gaurav Munjal’s Income)
गौरव की 1 महीने की इनकम करोड़ों में है। वह एकेडमी से अच्छी खासी कमाई प्राप्त करते हैं। इसके अलावा वह विभिन्न निवेश में पैसा कमाते हैं। अगर उन की मासिक आय की बात करें तो वह प्रति है 3 से 5 करोड रुपए कमा लेते हैं और सालाना इनकम की बात करें तो वह 50 से 60 करोड़ करोड़ के बीच पैसे कमा लेते हैं। जिसके कारण Gaurav Munjal Net Worth इतनी तेजी से बड़ रही है।
इसे भी देखे: Prashant Kirad Net Worth| ExpHub के Founder और टीचर प्रशांत किराड़ की कुल संपत्ति
गौरव मुंजाल का घर (Gaurav Munjal’s House)
गौरव मुंजाल का घर बेंगलुरु में है। उनका यह घर शानदार और आधुनिक सुविधाओं से भरपूर है। अगर घर की खासियत की बात करें तो उसकी लोकेशन प्राइम एरिया, बेंगलुरु में है। और उस घर की अनुमानित कीमत 15 से 20 करोड़ है। घर में एक बड़ा गार्डन, स्विमिंग पूल और होम थिएटर जैसी अत्यधिक सुविधाएं उपलब्ध है। गौरव का यह घर उनकी कड़ी मेहनत से बना है।
गौरव मुंजाल कार कलेक्शन (Gaurav Munjal Car Collection)
गौरव मंजिल को गाड़ियों का अच्छा शौक है अगर उनके पास कार कलेक्शन की बात करें तो उनके कार्य कलेक्शन मैं mercedes बेंज और ऑडी Q7 ओर अन्य लग्जरी गाड़ी शामिल है।
गौरव मुंजाल के आय के मुख्य स्त्रोत
अगर Gaurav Munjal Net Worth के मुख्य स्रोत की बात करें तो उनके आय कि मुख्य स्रोत सब्सक्रिप्शन, विज्ञापन और स्पेशल कोर्स है। जिसे उनकी नेटवर्क दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।
इसे भी देखे: Alakh Pandey Net Worth 2024 के साथ देखे उनकी कंपनी, सैलरी, हाउस, इनकम
- Unacademy के मुख्य बिंदु (Main Points of Unacademy)अगर गौरव मुंजाल की अनएकेडमी के मुख्य बिंदु की बात करें तो अनएकेडमी की शुरुआत 2015 में हुई थी। और इसका मुख्य लिए बेंगलुरु, कर्नाटक में है। और कंपनी का वैल्यूएसन करीब 3.4 बिलियन डॉलर है। 2024 के अनुसार और अनअकेडमी की फीडिंग की बात करें तो एकेडमी ने कई निवेशकों से फीडिंग प्राप्त की है जिसमें सॉफ़्ट बैंक और टाइगर ग्लोबल प्रमुख है।
- गोरव मुंजाल की कंपनी (Gaurav Munjal’s Company)गौरव मुंजाल की अनएकेडमी आज भारत का सबसे बडा ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म है। यह छात्रों को लाइव क्लासेज,लेक्चर, वीडियो और पढाई के अन्य संसाधन उपलब्ध कराता है। एकेडमी की खास बात यह है कि यह छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IIT-JEE, SSC, UPSC, NEET के लिए कोर्स अवेलेबल कराता है।
निष्कर्ष
गौरव मुंजाल का एक प्रेरणादायक व्यक्ति है। Gaurav Munjal Net Worth, इनकम और लाइफस्टाइल से यह पता चलता है कि सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत और सही दिशा में काम करना बेहद जरुरी है। उनका जीवन युवा को प्रेरणा देने वाला है, गौरव मुंजाल ने अपने बलबूते पर एक अनअकेडमी जैसी मिसाल खड़ी कर दी है।